'ये शर्म की बात है कि सरफराज को इग्नोर किया जा रहा है', पूर्व सेलेक्टर अगरकर और गंभीर पर भड़का

Updated: Thu, Jan 01 2026 16:04 IST
Image Source: Google

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान के समर्थन में कई लोग आवाज़ उठा चुके हैं और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान को पर्याप्त मौके नहीं देने के लिए नेशनल सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 60 से ज़्यादा का औसत रखने वाले सरफराज ने भारत के लिए सिर्फ़ छह टेस्ट खेले हैं।

वेंगसरकर ने कहा कि ये 'हैरान करने वाली' बात है कि सरफराज को किसी भी फॉर्मेट में सपोर्ट नहीं किया गया है। 69 साल के वेंगसरकर ने 2024 में धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज की पारी और मैच जिताने वाली पार्टनरशिप को याद करते हुए कहा कि क्रीज पर उनके प्रदर्शन की वजह से भारत ने वो मैच जीता था लेकिन उन्हें इसके बावजूद लगातार इग्नोर किया जा रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से वेंगसरकर ने कहा, "ये मेरे लिए सच में हैरान करने वाली बात है कि उन्हें भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्यों नहीं चुना गया, जबकि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, यहां तक ​​कि भारत के लिए भी जब उन्हें मौका मिला। ऐसे टैलेंट को नज़रअंदाज़ किया गया है। ये सच में शर्म की बात है! मैंने उन्हें और पडिक्कल को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ (2024 सीरीज़ के पांचवें टेस्ट में) एक साथ बल्लेबाजी करते देखा। वो एक अहम सेशन था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और एक महत्वपूर्ण पार्टनरशिप (132 गेंदों में 97 रन) बनाई, जिसने आखिर में भारत को टेस्ट जिताने में मदद की।"

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "असल में, वो एक मैच-विनर हैं। उनकी बल्लेबाजी की खूबसूरती या उनकी मानसिक मज़बूती ये है कि वो खेल के अलग-अलग फॉर्मेट में आसानी से ढल जाते हैं, जो कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण और शानदार क्वालिटी है। मेरा मतलब है, कल मुंबई ने गोवा के खिलाफ अपने टॉप-ऑर्डर के विकेट गंवा दिए थे, उन्होंने एक शानदार पारी खेली, जिसने मुंबई की जीत का रास्ता साफ किया। वो एक मैच-विनिंग पारी थी और अगर आप मैच-विनर्स को नहीं चुनते हैं, तो आप किसी और को नहीं, बल्कि खुद को ही दोष दे सकते हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

वेंगसरकर की ये टिप्पणी सरफराज के गोवा के खिलाफ 75 गेंदों में 157 रन बनाने के एक दिन बाद आई है। न्यूजीलैंड सीरीज़ के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान 3 जनवरी को होने वाला है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सेलेक्टर्स सरफराज की हालिया परफॉर्मेंस पर कैसे रिएक्ट करते हैं और उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें