2019 वर्ल्ड कप के लिए ये खिलाड़ी बना श्रीलंका का कप्तान,4 साल से नहीं खेला कोई वनडे

Updated: Thu, Apr 18 2019 10:18 IST
Twitter

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिमुथ करुणारत्ने को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है।करुणारत्ने अब इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे। हालांकि श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए अबतक टीम की घोषणा नहीं की है।

30 वर्षीय करुणारत्ने ने वर्ल्ड कप-2015 वल्र्ड कप के बाद से श्रीलंका के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए उनको कप्तान बनाया जाना हैरानी भरा फैसला है। उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक मात्र 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.83 के औसत से 190 रन बनाए हैं। 

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, करुणारत्ने इस समय टीम के टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है। श्रीलंका ने पिछली चार सीरीज अलग-अलग कप्तानों की कप्तानी में खेली है। 

करुणारत्ने को पिछले महीने ही एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था और उन पर जुर्माना लगाया गया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें