साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का एलान, जानिए किस-किस को मिली जगह

Updated: Thu, Jul 05 2018 23:44 IST
Dinesh Chandimal in Sri Lanka Test squad despite pending ball-tampering hearing (Google Search)

5 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस 16 सदस्यीय टीम में दिनेश चांदीमल को भी चुना गया है। चांदीमल को टीम में जगह तब दी गई है जब 10 जून को बॉल टेम्परिंग विवाद में सुनवाई होनी है और ऐसे में उनके खेलने पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। चांदीमल, टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा और मैनेजर असंका गुरुसिंघा पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में आचार संहिता के उल्लंघन और खेल भावना को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं, जिसकी सुनवाई 10 जुलाई को होनी है।

 देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

अगर यह तीनों श्रीलंकाई केस हार जाते हैं तो इन सभी पर दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगेगा। श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चांदीमल पर लगे गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के बाद मैदान पर उतरने से कुछ देर के लिए मना कर दिया था।

 

चांदीमल को गेंद में बदलाव करने का दोषी पाया गया था और उन्हें बारबडोस टेस्ट खेलने से रोक दिया गया था। टीम में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे।  

टीम इस प्रकार है

दिनेश चांदीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, कुशल जनिथ परेरा, दनुश्का गुणाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, रोशेन सिल्वा, निरोशन डिकवेला, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, अकिला धनंजय, लाहिरू कुमारा, लक्ष्मण संदाकन और कासुन रजिथा।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें