DK ने उठाए शुभमन गिल की जगह पर सवाल, बोले- 'शुभमन गिल एक बड़ा सवालिया निशान हैं'

Updated: Mon, Jan 01 2024 11:51 IST
Image Source: Google

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार ने टीम की क्षमता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जब से विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ा है, तब से टीम SENA देशों में से किसी में भी एक भी जीत दर्ज करने में सफल नहीं रही है। चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर करके शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका दिया है लेकिन शुभमन गिल ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है कि उन पर भरोसा किया जा सके।

यही कारण है कि शुभमन की टेस्ट टीम में जगह खतरे में नजर आ रही है। इसी बीच अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी भारतीय टीम में शुभमन गिल की जगह पर सवाल उठाए हैं। शुभमन की जगह पर सवाल उठाने के साथ ही उन्होंने कुछ घरेलू सितारों की याद भी दिलाई है जो सफेद रंग में मौके का इंतजार कर रहे हैं। गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दो पारियों में 2 और 26 रनों का योगदान दिया था।

डीके ने क्रिकबज्ज पर बोलते हुए कहा, "शुभमन गिल यहां बड़ा सवालिया निशान हैं। वो लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें भी पता होगा कि अगर आप 20 टेस्ट खेलने के बाद 30 के मध्य या 30 के शुरुआती औसत पर जा रहे हैं, तो आप यहां आकर खुद को थोड़ा भाग्यशाली मानेंगे। अगर अगले टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उनकी जगह निश्चित रूप से सवालों के घेरे में होगी।"

आगे बोलते हुए कार्तिक ने कहा, "मध्यक्रम में एकमात्र नाम जिसकी हमें कमी खल रही है, वो है सरफराज खान। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो जितना अभी सोच रहे हैं उससे कहीं अधिक जल्दी टीम में जगह बना लेंगे। इसके अलावा, आपके पास मध्यक्रम में कोई अन्य नाम नहीं है। रजत पाटीदार एक बहुत ही मजबूत नाम है, मुझे लगता है कि वो बहुत जल्द टीम में शामिल होने की होड़ में होंगे।"

Also Read: Live Score

जाहिर है कि शुभमन को अगर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें आगामी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा वरना उनकी भी टीम से छुट्टी की जा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें