जयदेव उनादकट को बिना खिलाए ही ड्रॉप कर दिया जाएगा: दिनेश कार्तिक उर्फ DK

Updated: Tue, Dec 13 2022 16:00 IST
Cricket Image for Dinesh Karthik Feels Jaydev Unadkat May Finish Ind Vs Ban Series Without Playing (Jaydev Unadkat and Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इशारों-इशारों में चयनकर्ताओं पर तंज कसा है। डीके की बातों से साफ लगा कि सिलेक्टर्स सिर्फ अच्छा दिखने के लिए टीम चुनते हैं और इस तरह की लापरवाही का खामियाजा टीम को उठाना पड़ता है। भारतीय क्रिकेट ने ऐसे कई क्रिकेटरों को देखा है जिन्हें एक दौरे के लिए चुना जाता है, लेकिन बिना खिलाए ही वो अगले दौरे से ड्रॉप हो जाते हैं। दिनेश कार्तिक की बातें अगर सच होती हैं तो जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के साथ भी ऐसा ही होने वाला है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'ईमानदारी से कहूं मुझे लगता है जयदेव उनादकट इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम में हैं। मौका है कि उन्हें इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी लगता है यह ठीक है।'

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'फैक्ट यह है कि उन्हें पुरस्कृत किया गया था, उन्हें टीम का पार्ट रहने के लिए वाइट जर्सी दी गई है। वो मैच खेलें इसकी संभावना कम है। जसप्रीत बुमराह या शमी के आने से हो सकता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में भी जगह ना मिले, हम आगे बढ़ जाएंगे।'

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान का टूटा सपना, जानें भारत के फाइनल में पहुंचने का गणित

बता दें कि जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद शमी तक दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जयदेव उनादकट ने टेस्ट टीम में वापसी की है। जयदेव उनादकट ने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में 1 मैच खिलाने के बाद उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें