'क्या मैं दुनिया के सबसे अच्छे कपड़े पहने आदमी के साथ एक सेल्फी ले सकता हूं?'

Updated: Sat, Aug 28 2021 15:38 IST
Dinesh Karthik (Image Source: Google)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में बतौर कमेंटेटर अपना डेब्यू किया था। डीके ने अपनी कॉमेंट्री से फैंस का दिल जीत लिया है। लेकिन, अब डीके आईपीएल के दूसरे चरण में केकेआर की ओर से खेलने जा रहे हैं ऐसे में वह तीसरे टेस्ट मैच के बाद कॉमेंट्री छोड़कर यूएई के लिए रवाना होगें।

दिनेश कार्तिक के जाने से पहले, कमेंटेटर एथरटन ने स्टाइलिश कार्तिक को यादगार विदाई दी है। दिनेश कार्तिक ने अपने कूल और डैशिंग लुक के साथ कमेंटेटरों को फैशन गोल भी दिए हैं। लीड्स टेस्ट मैच के दौरान कमेंटरी करते हुए एथरटन ने कहा, "डीके इस टेस्ट मैच के अंत  में जा रहे हैं। वह स्पष्ट रूप से 17 सूटकेस और चश्मों के कलेक्शन के साथ यहां पहुंचे थे।'

वहीं साथी कमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने दिनेश कार्तिक से जुड़ी एक मजेदार घटना सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे जब वह कार के पास डीके के साथ चल रहे थे तब एक व्यक्ति आया डीके के साथ सेल्फी के लिए कहने लगा। माइकल होल्डिंग ने कहा, 'हम कल दोपहर कार की तरफ जा रहे थे, एक सज्जन डीके के पास आए और कहा, 'क्या मैं दुनिया के सबसे अच्छे कपड़े पहने आदमी के साथ एक सेल्फी ले सकता हूं?'

दिनेश कार्तिक ने छोटे से अंतराल में ही कमेंट्री में अपना बड़ा नाम बना लिया है। दिनेश कार्तिक साल 2021 में यूके के सबसे लोकप्रिय कॉमेन्ट्रेटर बन गए हैं। यूके में सर्वश्रेष्ठ कॉमेंट्रेटर की रैंकिंग OLBG ने द्वारा इस रैंक की घोषणा की गई है। सोशल मीडिया में पॉजिटिव और निगेटिव रिमार्क के आधार पर यह रैंकिंग दी गई है। इस सूची में दिनेश कार्तिक टॉप पर हैं वहीं एंड्रयू स्ट्रॉस को दूसरी पोजीशन हासिल हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें