DK ने कमेंट्री के दौरान बैट की तुलना कर दी पड़ोसी की पत्नी से, फैन को याद आया मुरली विजय

Updated: Fri, Jul 02 2021 13:43 IST
dinesh karthik and murali vijay

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों अपनी कमेंटरी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज में भी दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं। कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उनकी पहली वाइफ निकिता और मुरली विजय की यादें ताजा हो गईं। 

दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री करते हुए कहा, ''बल्लेबाज को अपने बैट को ना पसंद करना यह दोनों चीजें हाथ से हाथ मिलाती हुई चलती हैं। ज्यादातर बल्लेबाजों को उनका बल्ला पसंद नहीं होता है। वह दूसरे के बैट ज्यादा पसंद करते हैं। बैट जो है वह पड़ोसी की पत्नी की तरह होता है। वह हमेशा ही बेहतर फील कराता है।'

दिनेश कार्तिक के इस कमेंट को मुरली विजय से जोड़कर इसलिए देखा जा सकता है क्योंकि मुरली विजय दिनेश कार्तिक की लाइफ में किसी विलेन मे कम नहीं रहे हैं। मुरली विजय की पत्नी निकिता दिनेश कार्तिक से अलग होकर मुरली विजय के साथ रिलेशनशिप में आई थीं। मुरली विजय से शादी करने से पहले निकिता दिनेश कार्तिक की पत्नी थीं। 

निकिता और दिनेश बचपन के दोस्त थे और दोनों ने 2007 में शादी की थी।  2012 में आईपीएल के दौरान निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के अच्छे दोस्त मुरली विजय से हुई। कार्तिक की वाइफ और मुरली विजय के बीच यहीं से नजदीकियां बढ़ी थीं। दिनेश कार्तिक को जब निकिता और मुरली विजय के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने बिना किसी शोर शराबे के निकिता को तलाक दे दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें