IPL: कार्तिक की गेंद जा पहुंची डगआउट पर, बड़ा हादसा होते-होते टला

Updated: Sun, Apr 16 2017 20:52 IST

अप्रैल 16, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 16वें मैच में मुंबई की टीम ने 6 विकेट से गुजरात लायंस को हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 19.3 ओवर में चार विकेट गवाकर हांसिल कर लिया।

गुजरात के ब्रैंडन मैकलम ने 44 गेंदों पर 64 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर 48 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रैना ने 28 रन बनाए तो वहीं जेसन रॉय महज 11 रन ही बना पाए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि गुजरात के दिनेश कार्तिक ने 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या के खिलाफ विकेटों के पीछे स्कूप शॉट खेलते हुए शॉट फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया।
कार्तिक का ये शॉट इतनी तेज गती में था कि गेंद सीधे गुजरात लायंस के डगआउट में जा गिरा जहां गुजरात के एक सपोर्टिंग स्टाफ ने गेंद को कैच ले लिया।

आपको बता दे कि आईपीएल के 14वें मैच में शनिवार को एसी ही घटना घटी थी जब शिखर धवन का शॉट सीधे डग आउट में लैपटॉप पर काम कर रहे एक शख्स की तरफ गई। शॉट इतनी तेज गती में थी कि लैपटॉप पर पिछे से गेंद लगने से स्क्रीन टूट गई। वीवीएस लक्ष्मण इस घटना से काफी नाराज हो गए थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें