अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापस आया 8 साल बाद यह दिग्गज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

मुम्बई, 2 जून| विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा हाथ के अंगूठे में लगी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, " रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में 14 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। साहा को 25 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी।" 

बोर्ड ने कहा, "साहा को अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था। भारतीय टीम की मेडिकल टीम इस चोट के बाद लगातार साहा पर नजर बनाए हुए थी और शनिवार को उसने फैसला किया कि इंग्लैंड के साथ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले साहा को पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए आराम दिया जाना जरूरी है।" 

बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने साहा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शालि किया है। 

कार्तिक ने 2010 में चटगांव में बंगलादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और अब वह आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। 

कार्तिक के पास इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खिंचने का मौका होगा। 

कार्तिक ने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर तीन अर्धशतक लगाए थे और ओवल में 91 रन की पारी खेली थी। उन्होंने उस दौरे पर कुल 263 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें