4 खिलाड़ी जिनका संन्यास लेना या ना लेना है बराबर, लिस्ट में 1 नाम चौंकाने वाला

Updated: Mon, Nov 14 2022 14:38 IST
Dinesh Karthik (Image Source: Google)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची। अगले वर्ल्ड कप जो कि 2024 में खेला जाना है उसको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट इन चार खिलाड़ियों को साइड करने के बारे में विचार कर सकता है। ये चारों खिलाड़ी उम्र के जिस पड़ाव पर हैं उसको देखते हुए भी इस बात की काफी कम संभावना है कि उन्हें दोबारा भारत की टी20 टीम में चुना जाए।

दिनेश कार्तिक: 37 साल के दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर टीम इंडिया की वर्ल्डकप टीम में शामिल हुए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ DK प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से वो ड्रॉप हो चुके हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है दिनेश कार्तिक ने नीली जर्सी में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। DK ने भारत के लिए 60 टी20 मैचों में 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.62 का रहा। 

आर अश्विन: टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन टी-20 इंटरनेशनल में दोबारा वापसी करेंगे इस बात की उम्मीद ना के बराबर है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट रवि बिश्नोई, राहुल चाहर जैसे स्पिनर गेंदबाजों को तैयार कर सकते हैं। अश्विन ने भारत के लिए 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी: जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में चुने गए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए भी टी-20 इंटरनेशनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 23 टी20 मैच खेले जिसमें उनके नाम 24 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्हें करना होगा तैयार, जितवा सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024

भुवनेश्वर कुमार: 32 साल के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के ज्यादातर मौकों पर चोट से जूझते आए हैं। भुवनेश्वर कुमार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर लगती है। भारतीय टीम मैनेजमेंट अगले वर्ल्डकप के लिए नई टीम बनाने पर जोर दे सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें