इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक की बने पसंद; लिस्ट में एक ओपनर बैटर भी शामिल

Updated: Wed, Jun 14 2023 13:18 IST
इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक की बने पसंद; लिस्ट में एक ओपनर बै (Yashasvi Jaiswal (Image Source: Google))

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली निराशाजनक हार के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस मुद्दे पर चर्चाएं हो रही हैं और इसी बीच पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जो अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

दिनेश कार्तिक का मानना है कि 21 वर्षीय यशस्वी जायसव को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। बीते समय में जायसवाल ने रनों का अंबार लगाया है। हाल ही में आरआर के लिए आईपीएल में यशस्वी ने 14 मैचों में 48.08 और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन ठोके थे। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट (2734) और लिस्ट ए (1511 रन) क्रिकेट में भी अपना दम दिखा चुके हैं।

यशस्वी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में स्टैडबॉय प्लेयर के तौर पर भी शामिल किया गया था।

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार को भी दिनेश कार्तिक ने बैक किया है। पूर्व क्रिकेटर के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शमी और सिराज ने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव बहुत कारगर नज़र नहीं आए, ऐसे में अब मुकेश कुमार को टीम में मौका दिया जाना चाहिए।

बता दें कि मुकेश कुमार लंबे समय से भारतीय टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुकेश के नाम 39 मैचों में 149 विकेट दर्ज हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 24 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान को भी दिनेश कार्तिक ने बैक किया है। विकेटकीपर बैटर का मानना है कि सरफराज को टीम में जगह मिलनी चाहिए, लेकिन इसके लिए आपको यह सोचना होगा कि सरफराज को मौका किस खिलाड़ी की जगह पर मिलेगा।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 37 मैचों में 79.65 की औसत से कुल 3505 रन ठोके हैं। इस दौरान सरफराज के बैट से 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इतना ही नहीं, सरफराज का बेस्ट स्कोर भी नाबाद 301 रन है जो इस खिलाड़ी की काबिलियत को दर्शाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें