दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, 2 स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर

Updated: Wed, Feb 08 2023 10:27 IST
Image Source: Twitter

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत (India vs Australia Nagpur Test) की प्लेइंग इलेवन चुनी है। कार्तिक ने अपनी इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी है, जिन्होंने हाल ही में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को चुना है, जिन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। 

कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और सूर्यकुमार को रखा है। चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह उन्होंने सूर्यकुमार को चुना है। 

कार्तिक ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को छठे नंबर पर रखा है। चोट के कारण अगस्त 2022 से जडेजा टीम से बाहर चल रहे थेय। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत को चुना है। बता दें कि ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव को जगह नहीं दी है। जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का विकल्प है। जो बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दे सकते हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम के दो तेज गेंदबाज हैं। 

नागपुर टेस्ट के लिए दिनेश कार्तिक द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग XI

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें