'पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी 100% खेलेगा और T20 वर्ल्ड कप में ये भारत का एक्स फैक्टर होगा'
आईसीसी टी-120 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और आज से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। इसी के साथ कई क्रिकेट दिग्गज इस बड़े मुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और साथ ही वो इस मुकाबले को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2007 में भारत की विजेता टीम में शामिल थे। हालांकि कार्तिक कई दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत की ओर से खेलने वाले उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस बड़े टूर्नामेंट में टीम का एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।
कार्तिक ने जिस खिलाड़ी का नाम बताया वो कोई और नहीं बल्कि भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। कार्तिक ने वरुण के साथ केकेआर में बहुत क्रिकेट खेला है और उनका मानना है कि वो टूर्नामेंट में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे।
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,"भारत का गेंदबाजी आक्रमण पिछले कुछ सालों में सुधरा है और इसलिए हम विदेशों में भी जीत रहे हैं। हमारी तेज गेंदबाजी आक्रमण जिसमें बुमराह,भुवी, शमी और शार्दुल शामिल हैं वो बेहद शानदार है। इसके अलावा हमारे पास वरुण चक्रवर्ती के पास एक्स फैक्टर है। ज्यादा बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खेला नहीं है। वह एक मिस्ट्री स्पिनर है और ऐसे क्रिकेटर बहुत कम होते हैं।"
कार्तिक ने यहां तक वरुण चक्रवर्ती को लेकर पूरा भरोसा जताया है कि वो भारत-पाकिस्तान के बीच पहले मुकाबले में पक्का खेलेंगे और। साल 2021 के आईपीएल में वरुण ने 17 मैचों में 19 विकेट हासिल किया और इस दौरान इनकी इकॉनमी रेट 6.58 रही।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
कार्तिक ने कहा,"वो 100% खेलेंगे और इसको लेकर मन में कोई भी दुविधा नहीं है। जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर और बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में पक्का शामिल होंगे। शमी और भुवी में से कोई एक 5वां गेंदबाज होगा।"