VIDEO: 'आउट या तो सिक्स', सच हुई भविष्यवाणी तो कमेंट्री बॉक्स में झूम उठे दिनेश कार्तिक

Updated: Thu, Mar 02 2023 13:57 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वो तो भला हो उमेश यादव का, जिन्होंने आखिरी में आकर कुछ बड़े शॉट खेले और भारत को 100 के पार पहुंचा दिया। उमेश यादव ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले।

हालांकि, इस समय उमेश से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने खुद शेयर किया है। इस वीडियो में दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते हुए दिख रहे हैं और वो उमेश यादव को लेकर एक भविष्यवाणी करते हैं जो बिल्कुल सच साबित होती है। इस वायरल क्लिप में डीके अपने साथी कमेंटेटर को कहते हैं कि या तो अगली गेंद पर उमेश छक्का मारेंगे या वो आउट होंगे।

इसके बाद नाथन लायन की गेंद पर उमेश छक्का मार देते हैं और कार्तिक की भविष्यवाणी को सच साबित कर देते हैं। उमेश का छक्का देखकर कमेंट्री बॉक्स में दिनेश कार्तिक का चेहरा खिल उठता है। इस दौरान उनके साथी कमेंटेटर भी डीके का लोहा मानते हुए दिखते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद दिनेश कार्तिक ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, मुझे ये पल बहुत प्यारा लगा, हाहाहा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

डीके की कमेंट्री के फैंस पहले से ही मुरीद हैं और अब उनकी भविष्यवाणियां भी सच साबित हो रही हैं तो फैंस भी उनकी तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, वापस से अगर इस मैच की बात करें तो भारत के 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए और 88 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। इस बढ़त के बाद भारतीय टीम पर दबाव दिखा और टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी 54 के स्कोर पर ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय मिडल ऑर्डर इस मैच में टीम इंडिया की वापसी करवा पाता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें