‘शांति दूत’ बने दिनेश कार्तिक ने बताया, अश्विन और मोर्गन के बीच मैदान पर क्यों हुई थी गर्मागर्मी ?

Updated: Wed, Sep 29 2021 11:40 IST
Image Source: Twitter

Dinesh Karthik Reveals Reason Behind R Ashwin And Eoin Morgan’s Altercation: दिल्ली कैपिटल्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आबू धाबी में खेले आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। जिसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) औऱ अंपायरों ने बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।

वेंकटेश अय्यर द्वारा डाले गए 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी द्वारा किया गया थ्रो ऋषभ पंत के हाथ पर लगा, जिसके बाद अश्विन ने एक्सट्रा रन दौड़ने के लिए आवाज दी। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को यह चीज खेल भावना के खिलाफ लगी। 

इसके बाद टिम साउदी द्वारा डाले गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला और गेंद और नीतीश राणा ने कैच पकड़ लिया। लेकिन जब अश्विन पवेलियन लौट रहे थे तो साउदी उन्हें कुछ कहते हुए दिखे और उसके बाद मोर्गन भी बीच में आ गए। अश्विन इसके बाद तेजी से मोर्गन की तरफ आए लेकिन कार्तिक और अंपायरों ने बीच-बचाव कर के मामला शांत किया।
इसके अलावा इनिंग्स ब्रेक के दौरान दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग भी अंपायरों से बात करते हुए दिखे थे। 

मैच के कार्तिक ने कहा, “ राहुल त्रिपाठी ने गेंद थ्रो की जो ऋषभ पंत को लगी, जिसके बाद अश्विन ने एक्सट्रा रन के लिए आवाज दी और दोनों दौड़ पड़े। मुझे लगता है कि इयोन मोर्गन को यह चीज पसंद नहीं आई। वह ऐसे खिलाड़ी है जो उम्मीद करते हैं कि जब गेंद बल्लेबाज या पैड से लगती है, तो खेल भावना का सम्मान करते हुए उसपर रन ना दौड़ा जाए। यह एक बहुत की महीन क्षेत्र है और एक बहुत की रोचक विषय भी। मेरा इस पर अपनी राय है, लेकिन फिलहाल सिर्फ मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं खुश हूं कि मैंने शांति दूत की भूमिका निभाई औऱ सबकुछ ठीक तरह से खत्म हो गया।”  

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि इस वाकये के बाद अश्विन ने इयोन मोर्गन को पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें