13 चौके,4 छक्के, दिनेश कार्तिक ने मचाया कोहराम, तूफानी पारी में की चौकों-छक्कों की बारिश

Updated: Fri, Dec 01 2023 16:39 IST
Image Source: Google

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु के लिए कार्तिक ने 82 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 76 रन सिर्फ चौकों-छक्कों की जरिए बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ टीम अंत तक इससे उभर नहीं सकी। कार्तिक के अलावा कोई औऱ बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका, टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचे। 

हालांकि कप्तान दिनेश कार्तिक की तूफानी तमिलनाड़ु की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई और पंजाब के हाथों 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब ने 45.2 ओवर में मनदीप सिंह (68 रन) और प्रभसिमरन सिंह (58 रन) के अर्धशतक के दम पर 45.2 ओवर में 251 रन बनाए। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 34.2 ओवर में 175 रन पर ही सिमट गई। 

पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सिद्धार्थ कौल ने 5 विकेट लिए, वहीं प्रीरिट दत्ता ने 3 विकेट और मयंक मार्कंडे ने 1 विकेट लिया।

Also Read: Live Score

बता दें कि कार्तिक पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें