11 साल में 19 मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टी20 रैकिंग में ये मुकाम किया हासिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

19 मार्च, (CRICKETNMORE)। दिनेश कार्तिक (29 रन, 8 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की आतिशी पारी के दम पर भारत ने रविवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। भारत को अंतिम गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई। भारत को यह मैच जिताने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ कार्तिक को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने असम्भव को सम्भव करते हुए भारत को अपने पड़ोसी के हाथों शर्मनाक हार से बचा लिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस सीरीज में मिडल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने के चलते कार्तिक को रैकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। कार्तिक 126 स्थान के फायदे के साथ 95वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब तक के बेस्ट 246 रेटिंग पॉइंट हैं।

बता दें कि साल 2006 में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने पूरे करियर में अब तक सिर्फ 19 मैच खेले हैं औऱ 269 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें