तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड छोड़ देंगे दिनेश कार्तिक, IPL के लिए जाएंगे यूएई

Updated: Fri, Aug 27 2021 13:17 IST
Image Source: IANS

भारत के विकेटकीपर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूदा तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड में कमेंट्री छोड़ देंगे और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे।

कार्तिक ने तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा, "आईपीएल दो सप्ताह के समय में शुरू होता है। मैं तैयारी कर सकता हूं और जितना कर सकता हूं, कर सकता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां बाकी दो टेस्ट के लिए नहीं रहूंगा। आप लोग मेरे साथ अच्छे रहे हैं।"

36 वर्षीय कार्तिक ने टूर्नामेंट के पहले चरण में सात मैचों में 123 रन बनाए हैं।

उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी लाया है, जो दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें