कार्तिक ने लगाई सिराज को फटकार, कहा- 'Shut up' सेलिब्रेशन की कोई ज़रूरत नहीं थी

Updated: Fri, Aug 13 2021 11:49 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज काफी जोश में नजर आए थे और इस दौरान वो जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद 'शटअप' सेलिब्रेशन भी करते दिखे थे। हालांकि, सिराज के उस रवैय्ये पर कई दिग्गजों ने सवाल भी उठाए थे।

अब इस कड़ी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी शामिल हो गया है। कार्तिक का मानना है कि पहले टेस्ट मैच के दौरान सिराज का बेयरस्टो को आउट करने के बाद का सेलिब्रेशन ज़रूरी नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिराज आगे आने वाले समय में काफी कुछ सीखेंगे।

कार्तिक ने दी टेलीग्राफ अखबार में सिराज के सेलिब्रेशन पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि सिराज को आउट करने के बाद चुप रहने का इशारा करने की कोई जरूरत नहीं थी। आपने बल्लेबाज़ को आउट करके पहले ही लड़ाई जीत ली है तो फिर ऐसा करने की क्या ज़रूरत है? आगे आने वाले समय में सिराज के लिए यह एक सीख होगी।’

कार्तिक ने आगे बोलते हुए कहा, ‘हममें से कितने लोगों ने सोचा था कि हम विराट कोहली को अपने साथी को शांत कराते हुए देखेंगे। सिराज और राहुल जैसे खिलाड़ी अपने विरोधियों से भिड़ने से डरते नहीं हैं। लेकिन इस टीम में रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ी भी हैं जो शांत रहकर विरोधियों को अपने अंदाज़ में जवाब देते हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें