BIRTHDAY SPECIAL: 'राजकोट की चट्टान को जन्मदिन मुबारक', कार्तिक ने पुजारा को लेकर किया दिल जीतने वाला ट्वीट

Updated: Mon, Jan 25 2021 11:40 IST
Cheteshwar Pujara and Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दो बार जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज (25 जनवरी) को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज को हर शख्स इस खास दिन पर बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राईडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी पुजारा को खास अंदाज में बधाई दी है।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 सीजन के मध्य में ही कोलकाता नाउट राईडर्स की कप्तानी छोड़कर सबको हैरपान कर दिया था और उनके बाद इयोन मॉर्गन ने टीम की कमान संभाली थी।

कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजकोट की चट्टान को जन्मदिन की शुभकामनाएं!’

कार्तिक के अलावा वसीम जाफर और कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस टेस्ट बल्लेबाज को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। पुजारा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर भी फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरज़मीं पर लगातार दो बार धूल चटाने वाली इकलौती टीम बन गई है। 2020-21 दौरे से पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 के दौरे पर भी टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जाा जमाया था। उस दौरे पर भी पुजारा ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें