IPL 2021: नटराजन को आराम देने का मतलब ये नहीं उन्हें बाहर कर दिया, डायरेक्टर टॉम मूडी ने दिया करारा जवाब

Updated: Sat, Apr 17 2021 21:50 IST
Tom Moody (Image Source: Google)

सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के मुकाबले में तेज गेंदबाज टी. नटराजन को बाहर नहीं रखा गया बल्कि उन्हें आराम दिया गया है।

हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए। नटराजन के अलावा उसने जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को भी मुकाबले से बाहर रखा।

मूडी ने कहा, "नटराजन को बाहर नहीं किया गया बल्कि उन्हें आराम दिया गया है। हमें पता है कि उन्होंने पिछले छह महीनों में काफी क्रिकेट खेला है। हमें उनका ख्याल रखना है क्योंकि आईपीएल का सीजन लंबा चलना है। अगर वह 100 फीसदी फिट रहे तो जरूर खेलेंगे।"

नटराजन की जगह इस मुकाबले के लिए खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, लेफ्ट आर्म स्पिनर अभिषेक शर्मा और बल्लेबाज विराट सिंह को शामिल किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें