हार से निराश धोनी ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठिकरा
लंदन/नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में मिली शर्मनाक हार से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह बल्लेबाजी क्रम का ही प्रतिबिंब है जिसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुरली विजय ने अच्छा किया है लेकिन पहले टेस्ट से ही हम अच्छी सलामी साझेदारी नहीं हासिल कर पा रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा को मध्य में खेलने के लिये जल्दी उतरना पड़ा जो प्रत्येक पारी में तीसरे और चौथे ओवर में ही था। इससे हमारा तीसरे नंबर का बल्लेबाज जल्दी उतरता रहा और विराट कोहली खराब दौर से गुजरा।
धोनी ने तीन दिन से भी कम समय में खत्म हुए मैच के बाद कहा कि जब टीम छह बल्लेबाजों के साथ खेलती है तो लगातार विकेट गंवाने से मुश्किल हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर आप छह बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हों, जिसमें विकेटकीपर भी शामिल है तो अगर आप जल्दी कई विकेट गंवा देते हो तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जब निचले क्रम ने रन जुटाये तो हमने 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया और एक बार वे सस्ते में आउट हो गये तो हम बोर्ड पर रन जुटाने में जूझते रहे।
धोनी से जब पूछा गया कि क्या वह विदेशी सरजमीं पर एक और टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि यह पता करने के लिये इंतजार करना होगा कि मैं इस शिकस्त से उबरने के लिये मजबूत हूं या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द