Joe Root का खास विकेट निकालकर Lungi Ngidi ने तोड़ा मोर्ने मोर्कल का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ इस खास लिस्ट में हुए शामिल
Lungi Ngidi Record: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी जो रूट का खास विकेट निकालकर बड़े दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। यह विकेट झटकते ही उन्होंने मोर्ने मोर्कल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला भी 20.5 ओवरों में अपने नाम कर लिया।
मंगलवार(2 सितंबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लीड्स में खेले गए पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से नंदरे बर्गर ने शुरुआती विकेट लिया, जिसके बाद एनगिडी ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट को पवेलियन भेज दिया। यह विकेट उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि इसके साथ ही एनगिडी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपने 16 विकेट पूरे कर लिए और मोर्ने मोर्कल (15 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
एनगिडी अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं शॉन पोलॉक, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 30 मैचों में 40 विकेट झटके थे। उनके बाद ऐलन डोनाल्ड (31 विकेट), जाक कैलिस (25 विकेट), कागिसो रबाडा (22 विकेट), मखाया एनटीनी (20 विकेट) और वेन पार्नेल (17 विकेट) हैं।
गौरतलब है कि एनगिडी ने ये उपलब्धि महज़ 11 मैचों में हासिल की, जबकि मोर्कल को 14 मैच लगे थे। इस विकेट न केवल विरोधी टीम को तगड़ा झटका दिया, बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स में भी हासिल किया।
मैच की बात करें तो मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। जेमी स्मिथ ने 54 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और वियान मुल्डर ने घातक गेंदबाज़ी की। महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर को भी 1-1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
छोटे लक्ष्य का पीछा करने में दक्षिण अफ्रीका को कोई मुश्किल नहीं आई और टीम ने आराम से 20.5 ओवरों में ही 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली।