WATCH टी-10 में ड्वेन ब्रावो चिकेन ने डांस करते - करते पकड़ा कैच, देखकर झुम उठेंगे

Updated: Mon, Dec 03 2018 13:40 IST
Twitter

3 दिसंबर। टी-10 क्रिकेट लीग के दौरान फैन्स ने मनोरंजक क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठाया। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का फैन्स ने इस टूर्नामेंट में काफी मजे किए। स्कोरकार्ड

इस टूर्नामेंट में ड्वेन ब्रावो मराठा अरेबियंस  की टीम के तरफ से खेल रहे थे। सभी जानते हैं कि ड्वेन ब्रावो क्रिकेट फील्ड पर हमेशा हल्के मुड में रहते हैं और खिलाड़ियो ंके साथ हंसी मजाक करते हुए दिख जाते हैं।

इस टूर्नामेंट में भी ऐसा ही कुछ हुआ और बंगाल टाइगर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के दौरान ड्वेन ब्रावो ने एक ऐसा कैच लपका जिसके देखकर पूरा स्टेडियम हंसी के ठहाकों से गुंज उठा।

बंगाल टाइगर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में ड्वेन ब्रावों ने 9वें ओवर के दौरान बल्लेबाज मोहम्मद नबी का कैच चिकन डांस करते हुए पकड़ा। हुआ ये कि मोहम्मद नबी ने ब्रावो की गेंद पर हवाई शॉट खेला जो सीधे गेंदबाज के पास ही चली गई। 

ऐसे में जब तक गेंद हवा में थी तबतक कैच की खुशी में ड्वेन ब्रावो चिकन डांस किया और आखिर में कैच को लपका। बल्लेबाज मोहम्मद नबी भी आउट तो जरूर हुए लेकिन गेंदबाज ब्रावो के इस डांस को देखकर खुशी - खुशी पवेलियन लौट गए। स्कोरकार्ड

दिखिए वीडियो

बंगाल टाइगर्स की टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी। देखिए मैच का स्कोरकार्ड 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें