इंडिया के 'National Anthem' का उड़ाया था मज़ाक, वायरल हुई अंग्रेज़ क्रिकेटर की 8 साल पुरानी पोस्ट
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद सभी की निगाहेें एजबेस्टन में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट पर टिकी हुई हैं। इस मुकाबले में ओली रॉबिन्सन नहीं खेलेंगे ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने डॉम बेस को टीम में शामिल किया है।
हालांकि, बेस के टीम में शामिल होने के बाद ही उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने भारत के नेशनल एंथम का मज़ाक उड़ाया था। बेस की इस पोस्ट के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भी दिखने लगा है।
इस वायरल पोस्ट में बेस ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'सबसे फनी नेशनल एंथम्स में से एक'। फैंस बेस को सोशल मीडिया पर उनकी इस वायरल पोस्ट के बाद जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच ये भी बता दें कि बेस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डर से अपना इंग्लिश टीम में सेलेक्शन होने के बाद से ही ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है।
वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए बेस को जैक लीच के कवर के तौर पर टीम में जगह दी गई है। दरअसल, ECB ने अनुशासनात्मक जांच के परिणाम आने तक ओली रोबिन्सन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है और यही कारण है कि डॉम बेस को टीम में शामिल किया गया है।