राहुल को एशिया कप टीम में शामिल करने पर श्रीकांत ने जाहिर की अपनी नाराजगी, कहा- उन्हें टीम में मत चुनो

Updated: Fri, Aug 25 2023 09:02 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में चुनने के लिए चयनकर्ताओं पर करारा तंज कसा है। आपको बता दे कि राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान जांघ में चोट लग गयी थी। इसके बाद से वो चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने चोट से उबरकर एशिया कप 2023 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में वापसी की है। 

श्रीकांत ने कहा कि, "कहा जा रहा है कि केएल राहुल को कोई निगल है। यदि आपमें कोई कमी है, तो उसे टीम में न चुनें। यदि कोई खिलाड़ी चयन के दौरान फिट नहीं है, तो आपको उन्हें नहीं चुनना चाहिए। यही हमारी पॉलिसी थी। चयन के दिन यदि कोई खिलाड़ी फिट नहीं है तो उसका चयन न करें। यदि आप उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुनना चाहते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुनें। यह एक अलग मुद्दा है। अब वे कह रहे हैं कि वह कुछ मैचों के बाद खेल सकते हैं और इसीलिए हमने ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में संजू सैमसन को चुना है। यह सब क्या है।"

एशिया कप अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए रिहर्सल के रूप में काम करेगा क्योंकि उसी के आधार पर मेगा इवेंट के लिए टीम का चयन किया जाएगा। अगर राहुल को वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पक्की करनी है तो उन पर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन का करने का दबाव होगा। अब ये तो आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि राहुल कैसा प्रदर्शन करते है। सुनने में आ रहा है कि वो एशिया कप में शुरुआत के कुछ मैच मिस कर सकते है। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 54 मैच में भारत को रिप्रेजेंट किया है और 45.14 के औसत की मदद से 1986 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है। राहुल का वनडे में हाईएस्ट स्कोर 112 रन रहा है। 

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, ईशान किशन ( विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक प्रसिद्ध कृष्णा। 

Also Read: Cricket History

स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें