सौरव गांगुली ने कोहली और सचिन की तुलना पर दिया बेबाकी भरा बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली ()

कोलकाता, 20 नवंबर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना नहीं करना चाहते। गांगुली ने कहा कि मौजूदा कप्तान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ लगाए गए शतक की तरह अपने करियर में कई और शतक लगाएंगे।

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

कोहली ने भारत की दूसरी पारी में 119 गेंदों का सामना कर नाबाद 104 रन बनाए। इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। जब मैच समाप्ति पर था, तब गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "सचिन और विराट की तुलना करना जल्दबाजी होगी। अभी विराट को सचिन के कुल शतकों की बराबरी करने के लिए 50 और शतक बनाने हैं।"

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

कोहली सबसे तेज शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक अपने करियर में 18 टेस्ट शतक और 32 वनडे शतक लगाए हैं। गांगुली ने भारतीय टीम के खेल पर कहा कि गेंदबाजों ने अंतिम दिन काफी अच्छा खेल दिखाया। खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद समी ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें