बॉलीवुड में हुई शिखर धवन की एंट्री, हुमा कुरैशी संग तस्वीर वायरल

Updated: Tue, Oct 11 2022 19:07 IST
Shikhar Dhawan and Huma Qureshi

Double XL Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑनफील्ड और ऑफफील्ड बेहद एक्टिव रहते हैं। शिखर धवन में एक्टिंग का कीड़ा है इस बात से शायद ही कोई फैन इत्तेफाक रखता हो। शिखर धवन आए दिन फैंस को मजेदार रील से एंटरटेन करते ही रहते हैं। इस बीच खबर है कि शिखर धवन बॉलीवुड फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म डबल एक्सएल (Double XL) से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें शिखर धवन नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीर में शिखर धवन एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हुमा कुरैशी ने इस क्यूट तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

फिल्म की कहानी ने छोड़ी शिखर धवन पर छाप: मीडिया से मुखातिब होते हुए शिखर धवन ने बीते दिनों बताया था कि इस फिल्म की कहानी ने उनपर गहरी छाप छोड़ी है। शिखर धवन ने कहा था, 'जब मेरे पास इस फिल्म का प्रपोजल आया और मैंने इसकी कहानी सुनी तो वो मुझे भा गई। फिल्म की कहानी ने मेरे ऊपर गहरी छाप छोड़ी। फिल्म के जरिए समाज में संदेश दिया गया है।'

यह भी पढ़ें: 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', महिला क्रिकेटर ने खुद अपनी मेहनत कर दी बरबाद

यूनीक सब्जेक्ट पर है फिल्म: इस फिल्म का सब्जेक्ट काफी यूनीक है। लड़कियों के ओवरवेट यानी मोटापे को लेकर उनका समाज में काफी मजाक उड़ता है। इस फिल्म के माध्यम से इसी गहरे सब्जेक्ट को डिस्कस करने की कोशिश की गई है। हुमा और सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में 2 ओवरवेट लड़कियों का किरदार निभा रही हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें