WATCH: CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने T20 BLAST डेब्यू पर मचाया धमाल, छक्कों की बारिश कर जड़ा तूफानी पचासा
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (DEWALD BREVIS T20 Blast) ने टी-20 ब्लास्ट में अपने डेब्यू मैच में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 22 साल के ब्रेविस ने हैम्पशायर के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 212.50 की स्ट्राईक रेट से 32 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी इस पारी की शुरूआत पहली गेंद पर छक्का जड़कर की।
ब्रेविस की इस पारी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ब्रेविस की पारी के दम पर हैम्पशायर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जिसमें ब्रेविस के अलावा कप्तान जेम्स विंस ने 31 गेंदों में 62 रन औऱ टॉबी एल्बर्ट ने 34 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में एसेक्स 16.2 ओवर में 124 रनों पर ढेर हो गई और हैम्पशायर ने 106 रन से विशाल जीतत हासिल की। एसेक्स के लिए माइकल-काइल पेपर ने 38 गेंदों में 51 रन बनाए।
2025 में ब्रेविस का प्रदर्शन रहा है शानदार
2025 में टी-20 क्रिकेट में ब्रेविस का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 17 पारियों में 44.92 की औसत और 185.39 की स्ट्राईक रेट से 584 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े हैं।
SA20 2025 में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 पारियों में 184.17 की स्ट्राईक रेट से 291 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक जड़े। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए।
Also Read: LIVE Cricket Score
ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 पारियों में 37.50 की औसत और 180 की स्ट्राईक रेट से 225 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। अब टी-20 ब्लास्ट में भी उन्होंने धमाकेदार शुरूआत की।