अंतिम वनडे से पोलार्ड को हटाए जाने की मांग कर बैठा है यह पाकिस्तानी दिग्गज

Updated: Tue, Oct 04 2016 18:39 IST

शरजाह, 4 अक्टूबर। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि केरन पोलार्ड अपनी आकुलता के चलते कैरेबियाई टीम का मनोबल गिरा रहे हैं इसलिए उन्हें बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आखिरी अंतिम एकदिवसीय मैच से हटा देना चाहिए। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वकार ने कहा कि रविवार को शरजाह में हुए मैच में 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भी विस्फोटक बल्लेबाज पोलार्ड ने बड़े शॉट लगाने की बिल्कुल कोशिश नहीं की।

BCCI के अधिकारियों को नंगाकर लगाए जाएं 100-100 कोड़े, जस्टिज काटजू का विवादित बयान

इस मैच में पोलार्ड 38वें ओवर में मैदान पर उतरे थे। तब वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 194 रन था। कैरेबियाई टीम को उस समय 12 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने थे, लेकिन पोलार्ड ने बड़े शॉट खेलने की बिल्कुल कोशिश नहीं की और वेस्टइंडीज यह मैच 59 रनों से हार गया।

बड़ा फैसला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हो सकती है रद्द

वकार ने सोमवार को कहा, "उनका रवैया और इस मैच में या किसी भी टी-20 मैच में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया, वह कैरेबियाई टीम का मनोबल गिराने वाला रहा।" वकार ने कहा, "वह उस मैच में जैसे मौजूद ही नहीं था, उसने मध्यक्रम के बल्लेबाज जैसा कुछ किया ही नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें आराम की जरूरत है। आप जिसे चाहे उनकी जगह टीम में रख सकते हैं, लेकिन पोलार्ड को निश्चित तौर पर आराम की जरूरत है। मेरा ऐसा मानना है।"

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

वेस्टइंडीज पहले ही तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रृंखला 0-3 से हार चुका है और तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी 0-2 से पीछे चल रहा है। वनडे सीरीज का अंतिम मैच बुधवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें