VIDEO: DRS ने तोड़ा Meg Lanning का दिल, पवेलियन लौटते वक्त अंपायर से हुई बहस

Updated: Sat, Jan 10 2026 19:04 IST
Image Source: X

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के मुकाबले में मेग लैनिंग (Meg Lanning) और अंपायर के बीच बहस देखने को मिली। जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) की गेंद पर आउट होने के बाद लैनिंग ने DRS लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया। लंबा इंतज़ार और नाकाम रिव्यू के बाद लैनिंग फैसले से संतुष्ट नहीं दिखीं।

शनिवार (10 जनवरी) को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2026 के दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान पर एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग अपने आउट होने के बाद अंपायर के फैसले से नाराज़ नज़र आईं और पवेलियन लौटते समय उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर से बहस भी की।

यह घटना यूपी वॉरियर्स की पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई, जब जॉर्जिया वेयरहैम ने मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। लैनिंग ने तुरंत DRS का सहारा लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने लंबी जांच के बाद ऑन-फील्ड फैसले को बरकरार रखा। करीब 30 रन बनाकर खेल रहीं लैनिंग इस फैसले से खुश नहीं दिखीं और निराशा उनके चेहरे पर साफ नजर आई।

DRS के असफल होने के बाद पवेलियन लौटते वक्त लैनिंग ने अंपायर से कुछ सवाल किए। हालांकि अंपायर पूरी तरह शांत दिखे और कुछ ही सेकंड में मामला खत्म हो गया। बातचीत के सटीक शब्द सामने नहीं आए, लेकिन ऐसा लगा कि लैनिंग फैसले को लेकर स्पष्टता चाह रही थीं।

VIDEO:

मैच की बात करें तो कप्तान एश्ले गार्डनर (65) के दमदार अर्धशतक और जॉर्जिया वेयरहैम (27 रन, 2 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने कड़ी टक्कर दी। फीबी लिचफील्ड ने 40 गेंदों में 78 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि मेग लैनिंग ने 30 रन बनाए। निचले क्रम में आशा शोभना ने भी 10 गेंदों तेज 27 रन जोड़े, लेकिन टीम 10 रन से लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें