खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण हमें GT के खिलाफ मिली करारी हार- रोहित शर्मा

Updated: Wed, Apr 26 2023 06:50 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने गिल- मिलर के धमाल और नूर- राशिद की शानदार गेंदबाजी मदद से मुंबई इंडियंस को 5 रन के विशाल अंतर से मात दी। मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स ने हराया था। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी 5 ओवरों में 77 रन लुटाये जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण हमे हार मिली। 

रोहित ने मैच के बी बाद कहा, "यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा मैच पर कंट्रोल था और आखिरी कुछ ओवरों में काफी रन दे दिए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, हमारा आज दिन नहीं था। कुछ ओस थी और हमें थोड़ी अंत तक बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है।"

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 56(34) रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा डेविड मिलर ने 46(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े।

अभिनव मनोहर ने भी 42(21) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी इस तेजतर्रार पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने मिलर के साथ 71 (35) रन की साझेदारी भी निभाई। मुंबई की तरफ से स्पिनर पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ ने एक-एक विकेट चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 152 रन ही टांग पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 40(21) रन नेहल वढेरा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में वढेरा ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 33(26) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं सूर्यकुमार यादव ने 23(12) रन का योगदान दिया। सूर्या ने अपनी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नूर अहमद ने अपने नाम किये। उनके अलावा राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पांड्या एक विकेट लेने में सफल रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें