दिलीप ट्रॉफी: बारिश में धुला दूसरे दिन का खेल

Updated: Tue, Aug 30 2016 20:00 IST

ग्रेटर नोएडा, 30 अगस्त | युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया रेड और गौतम गंभीर की टीम इंडिया ब्लू के बीच चल रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे चारदिवसीय मैच के दूसरे दिन मंगलवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इंडिया रेड के आमंत्रण पर सोमवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ब्लू ने ठोस शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण पहले दिन भी सिर्फ 34.2 ओवरों का खेल हो सका था। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रहे मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल (नाबाद 53) और कप्तान गंभीर (नाबाद 51) अर्धशतक बनाकर सोमवार को नाबाद लौटे थे। पहली बार गुलाबी गेंद से हो रहे दिन रात के चार दिवसीय मैच वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ग्रीन को 219 रनों से हराने वाली इंडिया रेड टीम के कप्तान युवराज सिंह ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

युवराज ने दिल्ली के नितीश राणा और प्रदीप सांगवान को इस मैच के लिए टीम में जगह दी है। इंडिया रेड के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बीच सोमवार को गंभीर और अग्रवाल को एक-एक जीवनदान भी मिला। लसिथ मलिंगा के ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी

इंडिया रेड दलीप ट्रॉफी में अपना पहला मैच इंडिया ग्रीन के खिलाफ जीत चुकी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें