वेल्लालागे ने हवा में उछलकर पकड़ा किशन का हैरतअंगेज कैच,पांड्या देखकर हुए आगबबूला, Watch वीडियो

Updated: Tue, Sep 12 2023 19:13 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 में सुपर 4 के चौथे मैच में श्रीलंका ने दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। उन्होंने भारत के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा उन्होंने मैदान पर शानदार फील्डिंग का नजारा भी पेश किया। उन्होंने ईशान किशन को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा। हालांकि इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हार्दिक पांड्या काफी आगबबूला हो गए। 

भारतीय पारी का 35वां ओवर करने आये चरित असलंका ने दूसरी गेंद आउटसाइड ऑफ डाली। किशन ने इस गेंद को जोर से मारने की कोशिश की और ऐसा लग रहा था कि यह कवर फील्डर के ऊपर से निकल जाएगी। हालांकि दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने सही समय पर छलांग लगाई और शानदार कैच पकड़ा। नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में नजर आये। ऐसा लग रहा था कि ऑलराउंडर किशन के शॉट चयन से नाखुश थे। 

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। रोहित ने इसी के साथ वनडे में 10000 रन का आंकड़ा छू लिया। उनके अलावा केएल राहुल ने 44 गेंद में 2 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 61 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाये। 

भारत का स्कोर जब 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। मैच जब रुका उस समय अक्षर पटेल 15(29) और मोहम्मद सिराज 2(13) रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट दुनिथ वेल्लालागे ने हासिल किये। ये वेल्लालागे का पहला 5 विकेट हॉल है। वहीं 2 विकेट पार्ट टाइम गेंदबाज चरित असलंका लेने में सफल रहे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें