Dushmantha Chameera के पास इतिहास रचने का मौका, दुबई में धूम मचाकर तोड़ सकते हैं Ajantha Mendis और Nuwan Kulasekara का बड़ा रिकॉर्ड
Dushmantha Chameera Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आठवां मुकाबला श्रीलंका और हांगकांग (SL vs HK) के बीच सोमवार, 15 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) अपनी गेंदबाज़ी से धूम मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय दुष्मंथा चमीरा मौजूदा समय में श्रीलंकन टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने अपने देश के लिए अब तक 59 टी20 मैचों में 64 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
यहां से अगर दुष्मंथा चमीरा दुबई में हांगकांग के खिलाफ होने वाले टी20 एशिया कप 2025 के मुकाबले में 3 विकेट चटकाते हैं तो वो अंजता मेंडिस और नुवान कुलसेकरा को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए टी20I में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल वो 64 विकेटों के साथ श्रीलंका के टी20 में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। बात करें अगर अंजता मेंडिस और नुवान कुलसेकरा की तो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लंका के लिए 66-66 टी20 विकेट चटकाए हैं।
टी20 में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट
वानिन्दु हसरंगा - 80 मैचों की 78 इनिंग में 133 विकेट
लसिथ मलिंगा - 84 मैचों की 83 इनिंग में 107 विकेट
अजंता मेंडिस - 39 मैचों की 39 इनिंग में 66 विकेट
नुवान कुलसेकरा - 58 मैचों की 58 इनिंग में 66 विकेट
दुष्मंथा चमीरा - 59 मैचों की 59 इनिंग में 64 विकेट
बात करें अगर टी20 एशिया कप 2025 में श्रीलंका टीम के प्रदर्शन की तो उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक एक मैच खेलते हुए एक जीत हासिल की है। श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग के साथ मौजूद है और पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में अब वो हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करके टूर्नामेंट का अपना सुपर-4 का टिकट पक्का करना चाहेगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड: चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।