VIDEO ड्वेन ब्रावो ने युसूफ पठान का लपका बेहद ही हैरान करने वाला कैच, देखकर दंग रह जाएंगे आप

Updated: Tue, May 22 2018 20:57 IST
IPL twitter

22 मई। मुंबई (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया। स्कोरकार्ड

चेन्नई के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी रहे और लगातार अंतराल पर विकेट लेने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाने में भी कामयाब रहे।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

हैदराबाद के लिए कार्लोस ब्रैथवेट सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बनाए जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 24-24 रनों की पारी खेली। 

चेन्नई के लिए ड्वायन ब्रावो ने दो विकेट लिए। दीपक चहर, लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। 

ड्वेन ब्रावो ने आज अच्छी गेंदबाजी की। अपने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान ड्वेन ब्रावो ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ब्रावो ने 6.25 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की।

आपको बता दें कि ब्रावो ने युसूफ पठान का बेहद ही शानदार कैच अपनी ही गेंदबाजी के दौरान लपका, देखकर आप भी दंग रह जाएगें►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें