चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो को सताया डर, बोले- 'मैं नहीं चाहता ये टीम फाइनल में आए'

Updated: Wed, May 24 2023 19:05 IST
चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो को सताया डर, बोले- 'मैं नहीं चाहता ये टीम फाइनल में आए (Image Source: Google)

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को चेपॉक के मैदान पर पहले क्वालीफायर में 15 रनों से हराकर अपने फाइनल का टिकट प्राप्त किया है। इसी बीच अब सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, ड्वेन ब्रावो को फाइनल में पहुंचकर भी एक डर सता रहा है। यह डर है चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी राइवल टीम मुंबई इंडियंस का। 

CSK vs GT मैच के बाद ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'तीनों ही टीमें (लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस) काफी खतरनाक और क्वालिटी टीम हैं। सच कहूं तो मैं दिल से नहीं चाहता कि मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचे। मेरे दोस्त पोलार्ड को इस बारे में पता है। लेकिन मजाक को हटाकर मैं सभी टीमों को बेस्ट ऑफ लक कहता हूं। हमारी नजरें रहेगी कि कौन फाइनल में एंट्री करेगा।'

बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी रहा है। इस कैश रिच लीग में अब तक मुंबई इंडियंस और सुपर किंग्स के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 20 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है, वहीं सुपर किंग्स ने 16 बार मुकाबला अपने नाम किया है। प्लेऑफ के मुकाबलों में मुंबई इंडियंस और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है जिस वजह से ड्वेन ब्रावो को डर सता रहा है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का दो बार आमना-सामना हुआ है इसके दौरान दोनों ही बार सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। यह दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी टीमें हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का टूर्नामेंट जीता है, वहीं सुपर किंग्स ने चार बार यह खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचती है, तो यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि धोनी और रोहित की टीम में से फाइनल का खिताब कौन जीतता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें