अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए के खिलाफ फिलिप्स, क्लीवर और, मिशेल ने मिलकर न्यूजीलैंड-ए को संभाला

Updated: Fri, Feb 07 2020 19:57 IST
twitter

लिंकन, 7 फरवरी | डीन क्लीवर और डार्ली मिशेल के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड-ए ने इंडिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 276 रनों के साथ किया। क्लीवर 46 और मिशेल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

न्यूजीलैंड-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान हामिश रदरफोर्ड (40) और विल यंग (26) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने कप्तान को आउट कर दिया। सिराज ने 81 के कुल स्कोर पर ही रचिन रवींद्र (12) को आउट कर इंडिया-ए को दूसरी सफलता दिलाई।
यंग 105 के कुल स्कोर शहबाज नदीम की गेंद पर विकेटकीपर केएस. भरत द्वारा स्टम्पिंग कर दिए गए।

यहां से ग्लैन फिलिप्स और टिम सेइफर्ट ने टीम के लिए 74 रन जोड़ उसे संकट में जाने से बचा लिया। 65 रन बनाने वाले फिलिप्स आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। आवेश ने ही सेइफर्ट (30) को 190 के कुल स्कोर पर आउट किया। इसके बाद हालांकि क्लीवर और मिशेल ने स्टम्प्स तक इंडिया-ए को कोई और विकेट नहीं देने दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें