8 रन पर 7 विकेट लेकर टीम इंडिया की गेंदबाज ने मचाया कोहराम, भारत के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय क्रिकेटर एकता बिष्ट (Ekta Bisht) ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को सीनियर वुमेंस टी-20 ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए खेलते हुए झारखंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। बिष्ट ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 7 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी चटकाई। एकता बिष्ट भारत की पहली क्रिकेटर बनीं है, जिन्होंने एक टी-20 पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में एक सम झारखंड का स्कोर 2 विकेटस पर 52 रन था, लेकिन इसके बाद अगले 45 रन में आठ खिलाड़ी हो गए। जिसके चलते झारखंड की टीमस 19.3 ओवर में 97 रनों पर ऑसआउट हो गई।
36 साल की बिष्ट ने अपने स्पैल की आखिरी तीन गेंद पर हैट्रिक चटकाए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बिष्ट ने पहले शुभ को पूनम राउत के हाथों कैच आउट कराया। फिर खुद देवयानी को कैच आउट किया और आखिरी गेंद पर प्रजाक्ता एस को बोल्ड किया।
बिष्ट ने भारत के लिए 63 वनडे, 42 टी-20 इंटरनेशनल और 1 टेस्ट मैच खेला हैं। जिसमें उनके नाम क्रमश: 98, 53 और 3 विकेट दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए 3 साल से कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बिष्ट 2017 में मिताली राज की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंटम उन्होंने छह मैच में नौ विकेट हासिल किए थे।