एलिस पैरी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

Updated: Sun, Oct 03 2021 10:19 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने भारत के खिलाफ गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में शनिवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पैरी ने इस मुकाबले में 27 ओवर में 76 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। पैरी ने 143वें ओवर में पूजा वस्त्राकर को पवेलियन भेजकर यह कीर्तिमान बनाया।  

30 साल की पैरी महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली और दुनिया की तीसरी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले भारत की झूलन गोस्वामी (337) और इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट (301) ने ही यह कारनामा किया था। 

पैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टेस्ट में 33 विकेट, 118 वनडे में 152 विकेट और 123 टी-20 में 115 विकेट चटकाए हैं। 

ऐसा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई

पैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन के साथ 300 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसमें स्मृति मंधाना ने 127 रन और दीप्ति शर्मा ने 66 रन की पारी खेली थी।  भारतीय टीम तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 277 रनों से आगे खेलने उतरी थी। जिसके जवाब में  तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं और अभी भी भारत से 234 रन पीछे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें