एलिस पेरी ने तूफानी शतक ठोककर बनाया गदब रिकॉर्ड, 51 साल में ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने रविवार ( 8 दिसंबर) को भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में दूसरे वनडे में तूफानी शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, जो उनसे पहले दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई थी। नंबर 3 बल्लेबाजी करने उतरी पेरी ने 75 गेंदों में 105 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के जड़े।
अपनी इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। महिला वनडे क्रिकेट के 51 साल के इतिहास में पेरी पहली क्रिकेटर बनी हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 330 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम कपिल देव, इयान बॉथम, इमरान खान,कार्ल हूपर, क्रिस केर्न्स, सनथ जयसूर्या, शॉन पोलाक, जैक कैलिस, अब्दुल रज्जाक, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शाकिब अल हसन औऱ बेन स्टोक्स ने ही किया है।
इसके अलावा पेरी ने वनडे क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह ऑस्ट्रेलिया की चौथी क्रिकेटर बनी हैं। उनसे पहले ब्लेंडा क्लार्क, करेन रॉल्टन औऱ मेग लैनिंग ने ही यह मुकाम हासिल किया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 122 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। जिसमें पेरी के अलावा जॉर्जिया वॉल ने 101 रन, फोबे लिचफील्ड ने 60 रन और बैथ मूनी ने 56 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में भारत की टीम 44.5 ओवर में 249 रनों पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने उतरी ऋचा घोष ने 54 रन, डेब्यू मैच खेल रही मीनु मानी ने नाबाद 46 रन, जेमिमा रोड्रिक्स ने 43 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 38 रन बनाए।