एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ वाका में टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से बताया फायदेमंद, पिच को लेकर कही खास बात

Updated: Fri, May 21 2021 22:30 IST
Ellyse Perry (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने कहा है कि इस साल पर्थ में भारत की महिला टीम के खिलाफ एकमात्र डे-नाइट टेस्ट खेलने से घरेलू टीम को फायदा होगा क्योंकि पर्थ की पिच पर अतिरिक्त गति और उछाल होगी।

भारत एक टेस्ट, तीन वनडेऔर तीन टी20 मैचों की पूरी सीरीज के लिए सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। वाका ग्राउंड में टेस्ट 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच होगा। यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच 15 साल में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय महिला टीमों के बीच पहला और भारत का पहला महिला डे-नाइट टेस्ट होगा।

पेरी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, "वहां पहले एक टेस्ट मैच खेलना - यह महिलाओं के टेस्ट के लिए बिल्कुल शानदार जगह है। जब ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने आखिरी बार 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में टेस्ट खेला था तब पेरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने आठ विकेट लिए और 71 रन बनाए थे।"

उन्होंने कहा, "पिच थोड़ी अतिरिक्त गति और उछाल प्रदान करती है। गेंद वास्तव में अच्छी तरह से मूव करती है। यह निश्चित रूप से (हमारी) हमारी परिस्थितियों और क्रिकेट की ऑस्ट्रेलियाई शैली के पक्ष में है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के कौशल को देखते हुए, यह वास्तव में एक अच्छा मुकाबला होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें