WATCH: सब सहा, पर रुके नहीं—कैफ ने बयां की हार्दिक की जंग, बोले- फिल्म बननी चाहिए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक की कहानी को एक फिल्म का टाइटल बता दिया है। उनका कहना है कि अगर हार्दिक पंड्या पर कोई बायोपिक बने, तो उसमें पिछले सात-आठ महीने का सफर सबसे अहम हिस्सा होना चाहिए।
कैफ ने X पर एक विडियो शेयर कि और कहा कि जब हार्दिक ने गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापसी की और कप्तानी संभाली, तो आलोचनाओं का तूफान आ गया। फैंस ने उन्हें बुरी तरह से निशाने पर लिया। अहमदाबाद में अपने पुराने घर यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ, तब हार्दिक को जमकर हूटिंग का सामना करना पड़ा। यह सिर्फ विरोध नहीं था, बल्कि मानसिक प्रताड़ना जैसा था।
आपको बता दे हार्दिक का पिछला सीजन बतौर कप्तान कीफि खराब रहा। हार्दिक ना ही बल्लेबाजी से कुछ खास कर पाए, और ना ही गेंदबाजी से। मुंबई इंडियन पिछले सीजन अंक तालिका में सबसे आखिर में रही 14 मैचों में कैवल 4 मैच जीतकर।
कैफ ने कहा, "खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा जख्म तब होता है, जब वो अपमान सहता है। हार्दिक ने सब कुछ चुपचाप सहा और जवाब मैदान पर दिया। उसने हार नहीं मानी। वो एक शेर की तरह लड़ा और वापसी की।"
हार्दिक ने सिर्फ वापसी नहीं की, बल्कि अपनी जगह फिर से पक्की कर ली। पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने खतरनाक हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर भारत को खिताब जिताने में मदद की। इसके बाद हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से चमके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडम ज़म्पा को लगातार छक्के लगाकर उन्होंने मैच पलट दिया।
कैफ ने कहा, "अगर कोई हार्दिक की बायोपिक लिखे, तो ये 7 महीने दिखाना सबसे जरूरी है। ये सीख देता है कि कैसे अपमान को बर्दाश्त कर, अपने हुनर पर भरोसा रखकर वापसी की जाती है।"
आप भी देखिए VIDEO:
पहले मैच में नहीं खेलेंगे हार्दिक
वैसे, आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में हार्दिक मैदान पर नजर नहीं आएंगे। पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट की वजह से उन पर बैन लगा था, जिसकी वजह से वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।