राजस्थान रॉयल्स की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने टीम के नए कप्तान को लेकर अटकलों को तेज कर दिया है। फैंस का मानना है कि आईपीएल 2026 से पहले रविंद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संकेत साफ तौर पर जडेजा की ओर इशारा कर रहे हैं।

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम पर मुहर लग सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार (4 जनवरी) को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसके बाद फैंस के बीच कप्तानी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

Advertisement

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला खिताब साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था। अब फ्रेंचाइज़ी एक बार फिर अनुभवी चेहरे पर भरोसा जता सकती है। 37 वर्षीय रविंद्र जडेजा पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से ठीक पहले ट्रेड डील के तहत चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए थे। इस सौदे में संजू सैमसन के बदले रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स में आ गए थे।

जडेजा इससे पहले 2008 और 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और टीम के खिताबी सफर में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल रविंद्र जडेजा अब तक 254 मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 3260 रन बनाने के साथ-साथ 170 विकेट भी हासिल किए हैं। वह भारत की 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

अगर जडेजा को कप्तान बनाया जाता है, तो वह राजस्थान रॉयल्स के आठवें कप्तान होंगे। उनसे पहले शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन और पिछले सीजन संजू सैमसन की गैर मौजूदगी में रियान पराग भी इस जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड

Advertisement

रविंद्र जडेजा, सैम करन, डोनोवन फरेरा, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, लुआन ड्रे प्रिटोरियस, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युधवीर सिंह चरक, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, क्वेना माफाका, नांद्रे बर्गर, रवि बिश्नोई, रवि सिंह, सुशांत मिश्रा, विग्नेश पुथुर, यशराज पुंजा, अमन राव, बृजेश शर्मा, कुलदीप सेन और एडम मिल्ने।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार