VIDEO : हीरो बन रहे थे लिविंगस्टोन, बुमराह ने उतारी टी-20 की खुमारी

Updated: Tue, Jul 12 2022 18:50 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के छक्के छुड़ाने के बाद वनडे सीरीज में भी धमाकेदार आगाज़ किया। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया। उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि पहले 10 ओवरों में ही इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पवेलियन पहुंच गया।

इस मैच में टी-20 के सुपरस्टार लियाम लिविंगस्टोन से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की रफ्तार और स्विंग के सामने वो भी बेबस दिखे। वो बड़े शॉट खेलना चाहते थे लेकिन परिस्थितियां ऐसी थी कि गेंद उनके बल्ले पर भी कम ही लग रही थी। आखिरकार उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया लेकिन गेंदबाज़ गलत चुन लिया।

बुमराह के खिलाफ आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना लिविंगस्टोन को भारी पड़ा और 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उनकी स्टंप्स हिल गई। बुमराह की स्विंग ने उनकी गिल्लियां बिखेरी और लिविंगस्टोन का मुंह लटक गया। आउट होने से पहले उन्होंने 8 गेंदें खेली और खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, इस मैच में वो पहले खिलाड़ी नहीं थे जो 0 पर आउट हुए।

लिविंगस्टोन से पहले जेसन रॉय, जो रूट और बेन स्टोक्स भी भारतीय गेंदबाज़ों के सामने नतमस्तक नज़र आए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पहले ही जीत ली है और अब अगर वो वनडे सीरीज का आगाज़ भी जीत से करते हैं तो इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी करना आसान नहीं होगा क्योंकि यहां से उन्हें सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें