VIDEO : खुद तो गए रोहित साथ में रिव्यू भी ले गए, लेफ्टी बॉलर के सामने हिटमैन फिर दिखा बेबस

Updated: Thu, Jul 14 2022 22:39 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 247 रनों का लक्ष्य दिया। ऐसे में एक बार फिर से भारतीय फैंस रोहित शर्मा और शिखर धवन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा हो ना सका। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और जाते-जाते वो टीम इंडिया का नुकसान भी कर गए।

दरअसल, हुआ ये कि रीस टॉप्ले भारतीय पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे और इस ओवर में उन्होंने रोहित शर्मा को काफी तंग किया लेकिन चौथी गेंद पर तो रोहित को कुछ भी पता नहीं चला और गेंद उनके पैड्स पर लगकर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। टॉप्ले और बाकी इंग्लिश खिलाड़ियों ने LBW की अपील की जिसको देखकर अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी।

अंपायर के आउट देने के बाद रोहित शर्मा को लगा कि शायद वो रिव्यू लेकर बच जाएंगे लेकिन ऐसा ना हो सका क्योंकि गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग रही थी। कहीं न कहीं रोहित को भी ये लगा होगा कि वो आउट हैं लेकिन उन्होंने रिव्यू लेकर अपनी टीम का भी नुकसान किया और पारी के तीसरे ही ओवर में टीम इंडिया ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया। 

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो रोहित तो बिना खाता खोले आउट हुए ही उनके अलावा ऋषभ पंत भी बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यही है कि विराट कोहली अभी भी क्रीज़ पर नाबाद हैं और वो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर भारत को ये मैच जीतना है तो विराट कोहली पर काफी दारोमदार होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें