ENG vs IND 3rd Test Dream11 Prediction: बेन स्टोक्स या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Updated: Wed, Jul 09 2025 15:56 IST
ENG vs IND 3rd Test Dream11 Prediction

England vs India 3rd Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आप शुभमन गिल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में नज़र आए हैं और 2 मैचों की 4 इनिंग में 146.25 की बेमिसाल औसत से 585 रन ठोक चुके हैं। बता दें कि ये 25 वर्षीय खिलाड़ी देश के लिए 34 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसकी 63 पारियों में उन्होंने लगभग 43 की औसत से 2478 रन जड़े। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जो रूट या जेमी स्मिथ का चुनाव कर सकते हो।

ENG vs IND 3rd Test Match Details

दिन - गुरुवार, 10 जुलाई 2025
समय - 03:30 PM IST
वेन्यू - लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन

Lord's, London Pitch Report

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा जहां अब तक 148 टेस्ट इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 53 पहले बैटिंग करते हुए और 44 पहले बॉलिंग करते हुए जीते गए हैं। बता दें कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 309 रन रहा है जो कि दूसरी इनिंग में 298 रन, तीसरी इनिंग में 256 रन और चौथी इनिंग में 159 रन हो जाता है। 

ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल साल 2025 में ही खेला गया था जो कि WTC 2023-25 का फाइनल था। बता दें कि ये मैच साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी इनिंग में 282 रनों का टारगेट हासिल करते हुए 5 विकेट से हराकर जीता था। इस मैच में 839 रन बने और 35 विकेट गिरे।

ENG vs IND Test Head To Head Record

कुल - 138
इंग्लैंड - 52
भारत - 36
ड्रॉ - 50

ENG vs IND 3rd Test Dream11 Team

विकेटकीपर - ऋषभ पंत, जेमी स्मिथ
बल्लेबाज - जो रूट (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल 
ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स
गेंदबाज़ - जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर।

ENG vs IND Predicted Playing 11

England Probable XI : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

India Probable XI : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

ENG vs IND 3rd Test Dream11 Prediction, ENG vs IND Dream11 Team, ENG vs IND Test Series, Fantasy Cricket Tips, ENG vs IND Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, England vs India

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें