VIDEO देखिए कैसे भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के डेविड विली को लगाई लताड़, देखकर चौंक जाएंगे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

4 जुलाई, मैनटेस्टर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड दौरे पर भारत की शुरूआत शानदार रही है। भारत ने पहली टी- 20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। टी-20 इंटरनेशनल में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ विकेटों के आधार पर हासिल की गई यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

इस जीत में भारत के तरफ से कुलदीप यादव और केएल राहुल ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को शानदार जीत दिला दी।

इस मैच में कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने कहर बरपाया लेकिन वहीं दूसरी भुवनेश्वर कुमार खासा महंगा साबित हुए।

भुवी ने 4 ओवर में 45 रन खर्च किए। अपनी गेंदबाजी के दौरान जहां आमूमन भुवी हमेशा खामोश रहते हैं और बल्लेबाज की तरफ स्लैजिंग नहीं करते हैं लेकिन इस मैच में भुवी बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आए।

भुवनेश्वर कुमार जब अपना चौथा ओवर कर रहे थे तो डेविड विली बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच के 20वें ओवर में भुवी ने एक डॉट गेंद की जिसके बाद बल्लेबाज डेविड विली खासे नाराज दिखे।

डेविड विली के नाराज होने के बाद भुवी भी खासे कोध में आ गए और उन्होंने विली से इस बारे में बात की और गुस्से में विली को काफी कुछ सुनाया। देखिए जब सचिन तेंदुलकर की तरह केएल राहुल ने लगाया खूबसूरत छक्का VIDEO

क्रिकेट फैन्स के लिए यह ऐसा मौका था जो बेहद ही चौंकाने वाला था। क्रिकेट के मैदान पर भुवी बिल्कुल शांत खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन भुवी ने अपना गर्मजोशी वाला अंदाज दिखाकर साबित कर दिया है इस बार के इंग्लैंड दौरे पर कमाल होने वाला है।

देखिए वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें