मोहम्मद सिराज बोले- 'जैसे ऑस्ट्रेलिया को हराया था वैसे इंग्लैंड को भी रौंद देंगे'

Updated: Mon, Aug 02 2021 15:12 IST
Image Source: Google

England vs India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले मोहम्मद सिराज अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वो इंग्लैंड को उसी तरह हराएंगे जैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान सिराज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया सीरीज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। अज्जू भैया (अजिंक्य रहाणे) के नेतृत्व में खेलना अद्भुत था। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। उस दिन को याद करते ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जीत के बाद ट्रॉफी को पकड़ना और टीम के साथ जश्न मनाना पूरी तरह से एक अलग एहसास है।' 

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा, 'मुझे विश्वास है कि हम इंग्लैंड को उसी तरह हराएंगे जैसे हमने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था। मैं नर्वस नहीं हूं, मैं आश्वस्त हूं। हमारी टीम में बहुत स्टार हैं। मुझे विश्वास है कि विराट भैया की कप्तानी में भारत इंग्लैंड को हरा देगा। मैं इंग्लैंड में विराट भैया के साथ ट्रॉफी जीतने के लिए उत्सुक हूं। हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और हम इस बड़ी सीरीज के लिए तैयार हैं।'

जो रूट को भी बोले मोहम्मद सिराज: तेज गेंदबाज सिराज ने कहा, 'जो रूट इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मैं उनके विकेट को टारगेट बना रहा हूं और कुछ और भी हैं जिन्हें मैं टारगेट बनाना चाहता हूं। मैंने घरेलू सीरीज के दौरान रूट को आउट किया और वह मेरी कार्ययोजना का हिस्सा हैं। मेरा लक्ष्य अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना है।' बता दें कि पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें