भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली पारी में टीम इंडिया 78 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisement

भारतीय टीम ने इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह दांव उल्टा पर गया और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए भारत के सभी बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया।

Advertisement

पहली पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। इसी के साथ यह पहला मौका है जब भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 रनों का आंकड़ा न छू पाया हो।

रोहित शर्मा के 19 रन बनाने के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके अलावा पुजारा का खराब फॉर्म जारी रहा और वो एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान कोहली ने एक फिर सभी को निराश किया और वो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इससे पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में 20 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाया हो।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार