ENG vs IND: अगर रोहित शर्मा 1 रन और बना लेते तो ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड नहीं होता भारत के नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली पारी में टीम इंडिया 78 रनों पर ढेर हो गई।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह दांव उल्टा पर गया और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए भारत के सभी बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया।
पहली पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। इसी के साथ यह पहला मौका है जब भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 रनों का आंकड़ा न छू पाया हो।
रोहित शर्मा के 19 रन बनाने के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके अलावा पुजारा का खराब फॉर्म जारी रहा और वो एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान कोहली ने एक फिर सभी को निराश किया और वो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इससे पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में 20 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाया हो।